नरेंद्र मोदी की तत्कालीन सरकार को क्लीन चिट


गोधरा केस में नानावटी आयोग ने नरेंद्र मोदी की तत्कालीन सरकार को क्लीन चिट दे दी है। आज गुजरात विधानसभा में नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पेश की गई। इससे पहले पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद कहा कि नागरिकता बिल पर कुछ विपक्षी नेता पाकिस्तान की बोली बोल रहे हैं।इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर इस बिल को लेकर हमला किया है। वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर आज बढ़ा हुआ है। यहां कई इलाकों में हवा बेहद खराब है। पटपड़गंज इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 403 तक पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में 341 पर है।गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 456 'गंभीर' श्रेणी में है। इसरो आज एक और ऐतिहासिक कदम छूने वाला है। इसरो आज RISAT-2BR1 सैटेलाइट को लॉन्च करेगा। इसरो आज दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर RISAT-2BR1 और 9 वाणिज्यिक उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा। यह सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किए जाएंगे।गोधरा केस में नानावटी आयोग ने नरेंद्र मोदी की तत्कालीन सरकार को क्लीन चिट दे दी है। आज गुजरात विधानसभा में नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पेश की गई।नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट में यह उल्लेख है कि गोधरा में ट्रेन जलाए जाने के बाद दंगे आयोजित नहीं किए गए थे।