कर्नाटक में चार माह पुरानी बीएस येदियुरप्पा की अगुआई वाली भाजपा सरकार का भविष्य सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा। पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों झारखंड में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित। लोकसभा में सोमवार को पेश होने जा रहे नागरिकता संशोधन विधेयक पर राजनीतिक खेमेबंदी की तस्वीर साफ हो गई है। एनडीए सरकार ने बिल को पारित कराने की तैयारी कर ली है। वहीं, कांग्रेस की अगुआई में अधिकांश विपक्षी दलों ने भी बिल के वर्तमान स्वरुप को देश के लिए खतरनाक बताते हुई इसके विरोध की ताल ठोक दी है। येलापुर, चिक्काबल्लापुर, विजयनगर और महालक्ष्मी लेआउट निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा, शिवाजीनगर और हुनासुरु निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस, केडी पेट में जेडीएस और होसकोटे में निर्दलीय उम्मीदवार एसके बछेगौड़ा आगे हैं।
आज येदियुरप्पा सरकार पर होगा फैसला