ऐसी खबरें हैं कि अजीत पवार ने अपना मोबाईल फोन बंद कर लिया है। इसे लेकर एनसीपी के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि अजीत पवार ने लगातार कॉल से बचने के लिए जानबूझकर अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछले एक माह में अनेक उलटफेर के बाद महाराष्ट्र में आज से ठाकरे राज की शुरुआत होने जा रही है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' सरकार बनाने को तैयार है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम को 6.40 बजे शिवाजी पार्क में राज्य के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उद्धव ठाकरे से शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस के बालासाहेब थोराट, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के जयंत पाटिल आज शाम को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी किया जाएगा।
उद्धव के शपथ ग्रहण से पहले अजीत पवार का मोबाइल बंद