कोलकाता। पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक के रुझान में खड़गपुर सदर विधानसभा और करीमपुर सीट से सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) आगे चल रही है. वहीं कालियागंज से टीएमसी उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है। कलियागंज सीट पर तृणमूल 2304 मतों से विजयी हुए हैं। करीमपुर सीट पर तृणमूल प्रत्याशी आगे हैं वही खड़गपुर सदर 12वें राउंड की समाप्ति पर टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार 16,177 वोट से आगे हैं। खड़गपुर सदर: 12वें राऊंड की समाप्ति पर टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार 16,177 वोट से आगे हैं। पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालियागंज सीट पर हुआ यह उपचुनाव भाजपा और टीएमसी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।पश्चिम बंगाल उपचुनाव: रुझानों के अनुसार, टीएमसी के उम्मीदवार तपन देब सिंह ने कलियागंज विधानसभा उपचुनाव में 2,304 वोटों से जीत दर्ज की है। कालियागंज में तृणमूल 2304 मतों से विजयी हुए हैं। कालियागंज में नौवें राउंड के बाद तृणमूल भाजपा से 2297 मतों से आगे थी। जीत की खुशी में तृणमूल उम्मीदवारों ने तपन देव सिंघो विजयी उम्मीदवार को गोद में उठा कर बधाई दिया है ।तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप सरकार करगपुर सीट पर आगे चल रहे हैं। उन्होंने 6,000 वोटों से बढ़त बना ली है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद्र झा मैदान में हैं। अब पश्चिम बंगाल की 3 सीटों में से 2 सीटों पर टीएमसी आगे हो गई है।पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालियागंज सीट पर हुआ यह उपचुनाव भाजपा और टीएमसी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन तीनों सीटों के रिजल्ट इस बात का अंदाजा लगाया जाएगा कि विधानसभा चुनाव में जनता का मिजाज कैसा हो सकता है। टीएमसी के लिए इस उपचुनाव के रिजल्ट इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी यहां की 42 सीटों में से सिर्फ 22 सीटें जीतने में कामयाब हो पाई थी। लिहाजा इन सीटों पर परिणाम घोषित होने के बाद टीएमसी अपनी अगली रणनीति तैयार करेगी।
-पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। पश्चिम बंगाल की एक सीट पर भाजपा आगे है जबकि दो पर सत्ताधारी दल टीएमसी ने बढ़त बना ली है।
-पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटें करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालीगंज पर वोटों की काउंटिंग हो रही है। पंचम राउंड मतगणना के बाद भाजपा, तृणमूल से 3295 मतों से आगे हैं।