कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक जारी, शरद पवार ने कही यह बात


मुंबई। Maharashtra Government Formation Live Updates: महाराष्ट्र में सोमवार को दिनभर चली सियासी उठापटक के बावजूद सरकार गठन का पेंच और उलझ गया है। आज सोनिया गांधी और शरद पवार की बातचीत होगी जिसमें अंतिम फैसला आ सकता है। भाजपा से अलग राह चुनने वाले आदित्य ठाकरे कल शाम को राज्यपाल से मिले लेकिन बहुमत का जरूरी आंकड़ा (145 विधायकों का समर्थन) पेश नहीं कर सके। अब बड़ा सवाल यह है कि क्‍या शिवसेना राकांपा को सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन देगी। यदि शिवसेना ऐसा नहीं करती है तो राज्‍यपाल के पास राष्‍ट्रपति शासन का विकल्‍प ही बचेगा।


आज साफ होगी तस्‍वीर  


राज्यपाल ने तीसरी बड़ी पार्टी राकांपा को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। राकांपा प्रवक्‍ता नवाब मलिक ने बताया कि राज्‍यपाल के प्रस्ताव पर उनकी पार्टी कांग्रेस से बातचीत के बाद ही फैसला करेगी। महाराष्‍ट्र राकांपा अध्‍यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि राकांपा मंगलवार शाम 8.30 बजे तक राज्यपाल से मिलकर उन्‍हें अपने फैसले से अवगत करा देगी। 


- शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि सरकार उनकी पार्टी की ही बनेगी। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का क्‍या रुख होगा उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं है। इसी बीच कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक जारी है। इसमें आज कोई फैसला लिया जा सकता है।  


- यह पूछे जाने पर कि क्‍या आज कांग्रेस और एनसीपी के बीच कोई बैठक पूर्व निर्धारित है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने जवाब दिया कि नहीं... मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।