साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरे, जीत की ओर भारत


नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज पहला मुकाबले जीतने से भारत अब सिर्फ 2 कदम दूर है। विशाखापत्तनम के YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 11/1 था। इससे आगे खेलते हुए मैच के आखिरी दिन लंच तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 52 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बना लिए हैं। 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। मैच के चौथे दिन प्रोटियाज टीम ने 11 रन बनाकर एक विकेट गंवाया था। वहीं, मैच के आखिरी दिन दूसरे ही ओवर में आर अश्विन ने थ्यूनस डिब्रूयन को बोल्ड कर दिया। ब्रूयन ने 25 गेंदों में 10 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका तेंबा बवूमा के रूप में लगा जो बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को चौथा झटका कप्तान फाफ डुप्लेसी के रूप में लगा। डुप्लेसी 26 गेंदों में 13 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। शमी ने विपक्षी कप्तान को क्लीन बोल्ड किया। पहली पारी में शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक दूसरी पारी में ज्यादा देर टिक नहीं पाए और बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।  साउथ अफ्रीका को छठा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया, जिन्होंने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़ा और एडन मार्क्रम को चलता किया। मार्क्रम 39 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर वर्नोन फिलेंडर को बिना खाता खोले LBW आउट कर पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को सातवां झटका दिया। इससे अगली ही बॉल पर केशव महाराज भी LBW आउट हो गए।