नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं।आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई। दोनों देशों के प्रधानमंत्री की यह अहम बैठक बताई जा रही है। एनआरसी की विषय पर वह पीएम मोदी से बातचीत कर सकती हैं। इस मायने में यह बैठक काफी अहम हो सकती है। इसके अलावा संभवाना जताई जा रही है कि बांग्लादेश की मदद के लिए कुछ अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से की मुलाकात