कर्नाटक: पूर्व उपमुख्‍यमंत्री के 30 ठिकानों पर छापेमारी


नई दिल्‍ली, एएनआइ। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर के आवास समेत उनकी करीब 30 कंपनियों पर छापेमारी के बाद 4 करोड़ से अधिक रकम बरामद किए गए। इस बात की जानकारी आयकर विभाग के डायरेक्‍टर जनरल ने शुक्रवार को दी। उन्‍होंने बताया कि छापेमारी में कुल 4.52 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।