अनंतनाग, जम्मू कश्मीर को दहशतगर्दों ने दहलाने की कोशिश की है। राज्य के अनंनतनाग जिले में ग्रेनेड हमले की खबर है। दहशतगर्दों ने डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के निशाना बनाकर यह हमला किया। हालांकि, अभी तक इस हमले में किसी के हतायात या मरने की खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जानकारी के अनुसार पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान भी शुरू हो गया है। बता दें कि इससे पहले पिछले शनिवार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर सैन्य गश्तीदल पर हमला हुआ था। इस हमले में कोई जवान हताहत नहीं हुआ था। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीनों आतंकी ढेर हो गए। इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को बंधक बना लिया था। जानकारी अनुसार हमले के बाद ये आतंकी हाइवे से नीचे जंगल में छिपकर सरक्षाबलों पर लगातार गोलीबारी करते रहे। इसके बाद वो बटोत कस्बे में एक घर में घुस गए और वहां कुछ लोगों को बंधक बना लिया। हालांकि, इस सुरक्षा ऑप्रेशन के दौरान घरवालों को कोई नुकसान नहीं हुआ। इन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर गोलीबारी की और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। बता दें कि कश्मीर हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है। आए दिन यहां आतंकी हमले होते रहते है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से यहां आतंकी हमले की संभावना और बढ़ गई है। इस फैसले से आतंकियों के आका काफी बौखलाए हुए हैं। ऐसे में यहां सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। खुफिया एजेंसियों से लगातार आतंकी हमले की इनपुट मिल रही है।
Grenade attack in Anantnag: डिप्टी कमिश्नर ऑफिस को बनाया गया निशाना