दुबई से चेन्नई पहुंचे चार यात्रियों ने अपने शरीर में छिपाया था 53.5 लाख का सोना


नई दिल्ली। दुबई से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे चार पुरुष यात्रियों गिरफ्तार किया गया है। चेन्नई एयरपोर्ट के कमिश्नर ऑफ कस्टम्स ने बताया कि ये चारों पुरुष जैसे ही रियाद से चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे तब इन पर शक हुआ। दरअसल, इन्हें सोना ले जाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद पता चला की इन सभी ने अपने मलाशय में सोना छुपाया हुआ था। जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया। इनके पास से कुल 1.35 किलोग्राम सोने जब्त किया गया है, जिसका मूल्य  53.5 लाख रुपये है। चेन्नई एयरपोर्ट के कमिश्नर ऑफ कस्टम्स ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक युवक हरिद्वार से है जिसके नाम तामीर है। जब वह सोमवार को रियाद से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे, तब उन्हें सोना लें जाने के संदेह में पकड़ा गया। जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 3 सोने की बार मिली जिनका वजन 300 ग्राम था और उसका मूल्य 11.8 लाख है।कुछ दिन पहले इसी तरह का एक ओर मामला सामने आया था। दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने कस्टम विभाग के साथ मिलकर  साढ़े पांच किलो सोने की बड़ी तस्करी पकड़ी थी। एक महिला समेत सात लोग पांच किलो सोना दुबई से छिपाकर लाए थे। इस पांच किलो सोना की किमत 2.1 करोड़ थी।  ये सभी लोग महाराष्ट्र के उल्हासपुर के रहने वाले हैं।इन सभी लोगों ने अपने पेट के अंदर कैप्सूल में सोना छिपाया हुआ था। इन सभी ने केमिकली ट्रीटमेंट के जरिए पहले सोने को पेस्ट में बदला और फिर कैप्सूल में भरकर अंगों में छिपाया गया था। इन सभी ने भी ये कैप्सूल शरीर के मलाशय (रेक्टम) जैसे अंगों में छिपाकर रखे हुए थे। सोने को कैप्सूल के अंदर पेस्ट (चूरा) के रूप में भरा हुआ था।