रियाद, एएनआइ। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल बुधवार को सऊदी अरब के दो दिवसीय यात्रा पर गए। अपनी इस यात्रा के दौरान, उन्होंने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान डोवाल ने शेख तहनून अल नाहयान से भी मुलाकात की। जानकारी अनुसार इस दौरान इनके बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय महत्व और सहयोग के विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई। इस दौरान डोवाल ने व्यक्तिगत रूप से पीएम की ओर से अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के चाचा, शेख सुहैल बिन मुबारक अल केतबी की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की।इससे पहले बुधवार को डोवाल ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिले। इस दौरान उन्होंने कश्मीर पर भारत का पक्ष रखा। इसी दौरान उन्होंने अपने सऊदी समकक्ष से भी मुलाकात की थी। दोनों के बीच राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
काफी अहम मुलाकातबता दें कि एनएसए डोवाल ऐसे समय पर सऊदी गए हैं और सऊदी क्राउन प्रिंस समेत इन नेताओं से मिले हैं, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कुछ दिन पहले ही कश्मीर मुद्दे पर उनके सामने गिड़गिड़ा चुके हैं। बता दें कि इमरान, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र (UNGA) में हिस्सा लेने से पहले सऊदी गए थे।