पाकिस्तान / हिंदू मेडिकल छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत; भाई ने कहा- ये खुदकुशी नहीं, हत्या
पाकिस्तान में एक हिंदू मेडिकल छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा का नाम नम्रता चांदनी बताया गया है। नम्रता लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में बीडीएस लास्ट सेमेस्टर की स्टूडेंट थीं। चांदनी का शव उनके हॉस्टल के कमरे में पलंग पर मिला। शव के गले में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अब तक यह तय नहीं हो सका है कि नम्रता ने खुदकुशी है या उनकी हत्या की गई है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच मेडिकल छात्रा की मौत ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं। नम्रता के भाई डॉक्टर विशाल का कहना है- यह खुदकुशी नहीं, कत्ल है। हम लोगों से मदद की अपील करते हैं।
परिवार का इंतजार
नम्रता मूल रूप से मीरपुर जिले के घोटकी की रहने वाली थीं। उनका परिवार फिलहाल कराची में रहता है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हॉस्टल का कमरा भी सील कर दिया गया है। नम्रता के दोस्तों के मुताबिक, वह जिंदादिल लड़की थी और घटना से पहले किसी प्रकार के तनाव में नहीं दिखी। सोमवार को मौत के चंद घंटे पहले उन्हें कॉलेज की कैंटीन में दोस्तों के साथ गपशप करते देखा गया था।